डिजिटल पेमेंट की मजबूत सुविधा से 30 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 28,256 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता अब तक उपलब्ध करायी जा सकी है. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को ‘लॉकडाउन’ के असर से गरीबों और जरूरतमंदों को बचाने के लिये 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत इसकी घोषणा की थी.कुछ साल पहले लाभार्थियों के जनधन, आधार और मोबाइल (जेएएम) के जरिये डिजिटल ढांचा तैयार किया गया था. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को नकद अंतरण करने में यह कारगर जरिया साबित हुआ है. वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी), सामाजिक सुरक्षा/पेंशन योजनाओं आदि के लिये जरूरी डिजिटल ढांचा उपलब्ध करा रहा है.कुल 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत 30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को पहले सप्ताह के दौरान पहली किस्त के माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये सहायता पहुंचायी गई. दो और किस्त मई और जून में दी जाएगी.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 28,256 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद उपलब्ध कराई गई