कोरोनावायरस संक्रमण के गुरुवार को छह नए मामले सामने आए।

 कोरोनावायरस संक्रमण के गुरुवार को छह नए मामले सामने आए। तीन उत्तर प्रदेश में, जबकि चंडीगढ़, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है। देश में कुल संक्रमित 177 हो गए हैं। केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की छूट देने का फैसला किया। इस बीच इंडिगो एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर दी है। बताया गया है कि यात्री नहीं मिल रहे, जिससे आय में कमी आई है।


एयरलाइन इंडस्ट्री को बचाने के लिए 15 लाख करोड़ की जरूरत


इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता भी 25% कम वेतन लेंगे। एशिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो का 30% ट्रैफिक कम हो गया है। उधर, विस्तारा ने 31 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। आने वाले समय में भारतीय एयरलाइंस को 40 से 50% नुकसान उठाना पड़ सकता है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा था कि वैश्विक एयरलाइन इंडस्ट्री को संकट से बचने के लिए 200 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपए) के राहत पैकेज की जरूरत है।